बैतूल। अपने निर्माण के बाद पहली बार जिला मुख्यालय स्थित शहीद भवन पर 26 जनवरी 2015 गणतंत्र दिवस पर बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति ने राष्ट्र रक्षा मिशन के तहत ध्वजारोहण की शुरुआत की इसी तारतम्य में समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भी शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में बनाएं गए भवन पर ध्वजारोहण किया जाएगा। समिति अध्यक्ष गौरी बालापुरे ने बताया कि इसके लिए शहीद भवन समिति अध्यक्ष कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटील एवं नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य से अनुमति प्राप्त कर ली गई है। बैतूल जिला मुख्यालय पर करीब 26 वर्ष पूर्व शहीद भवन का निर्माण किया गया था जो आज जीर्ण शीर्ण स्थिति में पहुंच गया है। संस्था द्वारा भवन की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी चाही गई है।
आप भी बन सकते है साक्षी
यह पहला मौका है जब जिले की इस धरोहर पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार ध्वजारोहण किया जाएगा। आम तौर पर स्कूली जीवन के बाद ध्वजारोहण के गौरवमयी कार्यक्रम में शामिल होने का मौका कार्यालयीन लोगों एवं संस्थाओं के कर्मचारियों को ही मिल पाता है। लेकिन शहीद भवन में वे सभी सादर आमंत्रित है जो इस क्षण को जीना चाहते है तथा राष्ट्रध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाने की इ’छा रखते है। समिति सह सचिव नेहा दरवाई ने गृहणियों, कॉलेज छात्राओ, नागरिकों से इस सुबह 7 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
नगर पालिका ने शुरु की तैयारियां
समिति अध्यक्ष गौरी बालापुरे पदम ने बताया कि बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा आवेदन देने के बाद नपाध्यक्ष अलकेश आर्य ने ध्वजारोहण की तैयारी कराने के निर्देश स्व’छता निरीक्षक अशोक वाघमारे को दिए है। वहीं कलेक्टर श्री पाटील ने भी सीएमओ पी के द्विवेदी को ध्वजारोहण की पूरी तैयारियां कराने के लिए निर्देशित किया है। गौरतलब है कि 24 जनवरी के पूर्व संस्था द्वारा ध्वजारोहण के लिए शहीद भवन के सामने चबूतरा निर्माण करवाया गया इसके पूर्व वहां ध्वजारोहण कराने की कोई व्यवस्था भी नहीं थी। बारिश के कारण फिलहाल परिसर में कीचड़ फैला हुआ है जिसे नपा द्वारा हटाने की व्यवस्था की जा रही है। संस्था के जमुना पंडाग्रे, शोभा देशमुख, हिमानी हेड़ाऊ, हर्षित पंडाग्रे, प्रसाद निर्गुड़कर, पूनम जैन, आंचल बालापुरे, विजस्वी देशमुख, सुहानी मालवीय, डॉ केएल मालवीय, सुदामा धोटे, नेहा दरवाई, पूजा दरवाई, शिखा बारस्कर, रुही झरबड़े, ऋषभ यादव, अरुण सूर्यवंशी, रुपाली मालवीय, तेजस्विनी देशमुख, दिव्या देशमुख, योगिता ठाकुर, अक्षय आथनकर, भारत पदम, वंश कुमार पदम व सानिया अली, ऋतु यादव ने आयोजन में शामिल होने की अपील की है।