बैतूल। राष्ट्र ध्वज अंगीकार दिवस से बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा राष्ट्र रक्षा मिशन के तहत 69 मीटर के सद्भावना बैनर पर हस्ताक्षर अभियान शुरु किया। कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटील एवं एसपी राकेश जैन ने बैनर पर हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की। अब तक बैनर पर 20 हजार से अधिक हस्ताक्षर किए जा चुके है। सद्भावना बैनर 29 अगस्त को देश की अंतर्राष्ट्रीय भारत पाक सीमा भुज-क’छ(गुजरात) में लगाया जाएगा। जहां देश के जवान बैनर पर हस्ताक्षर करेंगे।