बीते एक सप्ताह में सद्भावना बैनर पर नेहरु पार्क बैतूल, एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड, पुलिस ग्राउंड बैतूल, बालाजीपुरम, हायर सेकण्डरी स्कूल सारनी, विनायकम स्कूल टिकारी, हायर सेकण्डरी स्कूल पाढर, कन्य आश्रम, मिशन स्कूल पाढर, सरस्वती स्कूल सारनी सहित अन्य स्कूलों के ब’चों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं नागरिकों ने हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर अभियान में अक्षय आथनकर, पूनम जैन, श्रीमती रेखा डांगे, कमल डांगे, प्राचार्य वीआर आठनेरे,पीआर पाटनकर, आशा तिवारी, मनोज हिन्दुस्तानी, किशोर मालवी, सुरैया परवीन, सुनीता उइके, लक्ष्मी निवारे, विद्या कैथवास अधीक्षिका, प्राचर्य रमेश धुर्वे, संजय मालवीय, सुदामा धोटे,नेहा दरवाई, ऋषभ यादव का सहयोग रहा। बालाजीपुरम मंदिर परिसर में बैनर पर महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं एवं मंदिर के पुजारियों ने भी हस्ताक्षर किए अभियान की सराहना की। इस बैनर पर आमला से आए वायुसेना के जवानों ने भी हस्ताक्षर किए। सरहदों पर 14 वर्षों से रक्षा बंधन का पर्व मना रही इस संस्था द्वारा सैनिकों के हौसला बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। 29 अगस्त को संस्था रक्षा बंधन का पर्व सैनिकों के साथ मनाएंगी।
ये जाएंगे बार्डर
आंध्रप्रदेश एवं बैतूल से 35 सदस्यीय दल सरहद पर रक्षाबंधन का पर्व मनाएंगें जिनमें जमुना पंडाग्रे, शोभा देशमुख, हिमानी हेड़ाऊ, हर्षित पंडाग्रे, प्रसाद निर्गुड़कर, पूनम जैन, आंचल बालापुरे, विजस्वी देशमुख, सुहानी मालवीय, डॉ केएल मालवीय, सुदामा धोटे, नेहा दरवाई, पूजा दरवाई, शिखा बारस्कर, रुही झरबड़े, ऋषभ यादव, अरुण सूर्यवंशी, रुपाली मालवीय, तेजस्विनी देशमुख, दिव्या देशमुख, योगिता ठाकुर, अक्षय आथनकर, भारत पदम, वंश कुमार पदम व सानिया अली, ऋतु यादव इस वर्ष समिति अध्यक्ष गौरी बालापुरे पदम के नेतृत्व में सरहद की यात्रा करेंगे।