बैतूल। अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद बैतूल के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक बैतूल को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में कमेठी के जिलाध्यक्ष शेख असलम ने बताया कि वाट्सअप पर पाथाखेड़ा निवासी तिरूपति एरल नामक व्यक्ती द्वारा द्वारा 13 अगस्त को रात 10 बजे मुस्लिम समुदाये के नबी पैगम्बर हजरत मोहम्मद स.अ.व के विषय में आपत्तिजनक पोस्ट की है। ज्ञापन में तिरूपति एरलु को गिरफ्तार कर दंडात्मक कार्यवाही कर पोस्ट हटाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में समीर खान, सिद्दीक पटेल, हाजी हारून, हाजी अकरम, हाजी जावेद, सत्तार पेंटर, रहमान खान, मोनू खान, शेख हसीब, शेख सलीम, सलीम फारूखी एवं कमेठी के सभी सदस्य उपस्थित थे।