बैतूल। बैतूल सांस्कृतिक समिति द्वारा राष्ट्र मिशन के तहत शहीद स्मारकों के संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जाएगा। इसी के तहत जिले की उपेक्षित विरासत शहीद भवन पर संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस पर पहली बार ध्वजारोहण करवाया गया। इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए संस्था द्वारा स्वंतत्रता दिवस पर भी शहीद भवन की पर ध्वज फहराने की जिम्मेदारी ली है। जिसके तहत कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटील एवं नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य से भी अनुमति प्राप्त की जा चुकी है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पंकज कुमार शहीद भवन पर स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 8 ब’ो ध्वजारोहण करेंगे। ज्ञात हो कि विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने शहीद भवन पर ध्वजारोहण परम्परा की शुरुआत गणतंत्र दिवस पर की थी। जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर भवन पर पहली बार ध्वजारोहण कर्नल पंकज के हस्ते होगा। समिति अध्यक्ष गौरी बालापुरे पदम सहित जमुना पंडाग्रे, शोभा देशमुख, हिमानी हेड़ाऊ, हर्षित पंडाग्रे, प्रसाद निर्गुड़कर, पूनम जैन, आंचल बालापुरे, विजस्वी देशमुख, सुहानी मालवीय, डॉ केएल मालवीय, सुदामा धोटे, नेहा दरवाई, पूजा दरवाई, शिखा बारस्कर, रुही झरबड़े, ऋषभ यादव, अरुण सूर्यवंशी, रुपाली मालवीय, तेजस्विनी देशमुख, दिव्या देशमुख, योगिता ठाकुर, अक्षय आथनकर, भारत पदम, वंश कुमार पदम व सानिया अली, ऋतु यादव, रजत यादव, रश्मि सालोड़े, रेखा डांगे, कमलकांत डांगे, साक्षी चौधरी ने नगरवासियों से एतिहासिक पल का हिस्सा बनने की अपील की है।