बैतूल। देश में बढ़ते आतंकवाद एवं सुख शांति के लिए महिलाओं द्वारा कोकिला व्रत को विधि विधान से किया गया एवं अंतिम दिन गुरूवार को पूर्णाहुति के साथ ही व्रत का समापन किया गया।
माता मंदिर शंकर नगर बैतूल में पंडित पीके व्यास एवं पंडित श्री दुबे के सान्ध्यि में महिला मंडल शंकर नगर एवं माचना नगर की महिलाओं द्वारा देश, प्रदेश, जिले एवं बैतूल नगर में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए 18 वर्ष में एक बार किया जाने वाला कोकिला व्रत गुरूवार को किया गया तथा इसके (उद्दापन) समापन अवसर पर हवन कर ईश्वर से सबके लिए सुख शांति की कामना की। इस अवसर पर सारिका मालवी, मंदा हिवरखेड़े, सुशीला चढ़ोकार, पिंकी मालवी, बुग्गो बाई, शशि बैस, उर्मिला मालवी, लक्ष्मी मालवी, गीता सोनी, काशी बारस्कर, सोमती साहू, रमा साहू, सुशीला लिखितकर, मीरा अग्रिहोत्री, सारिका मालवी, मनोरमा, हर्षा, प्रीति सहित लगभग आधा सैकड़ा महिलाएं उपस्थित थी।