बैतूल। अमर गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर म्युजिक वल्र्ड संगीत संस्था, सिविल लाईन द्वारा संगीत निशा का आयोजन किया गया। शाम 8 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं मुकेश को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि संगीत के आयोजन जिले की प्रतिभाओं के लिए मंच का काम करते हैं, मैं हमेशा जिले की संगीत प्रतिभाओं को मंच देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होने आयोजकों को बधाई देते हुए आगे सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की शुभारंभ में धीरज बोथरा ने जाने चले जाते है कहां …. गीत की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात मुकेश के कई गीतों को लेकर डैनी सावन कुमार, विवेक बोथरा, राकेश मौर्य, दिलीप टेकाम, डॉ विनय चौहान, अखलेश जैन, नुपुर मौर्य, सारांश टेकाम, सुबोध डोंगरे, संगम ठाकुर, नंदनी, रश्मिी सभी ने एक से एक गीतों की प्रस्तुति देकर संगीत प्रेमियों की तालियां बटोरी। वहीं सिंथेसाईजर पर नामदेव अतुलकर, अखलेश जैन, तबले पर बलीराम धोटे, पेड पर शरद पारधी, ढोलक पर मुकेश सरेयाम ने संगत दी। कार्यक्रम का संचालन राकेश मौर्य ने व आभार विनोद परिहार एवं यशवंत खारपाटे द्वारा व्यक्त किया गया।