बैतूल। अटल सेना जन समस्या निवारण समिति द्वारा प्रतिवषानुसार इस वर्ष भी भव्य स्तर पर रक्षा बंधन पर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल, नपा अध्यक्ष अलकेश आर्य, समाजसेवी मीरा एंथोनी के आतिथ्य में राधाकृष्ण धर्मशाला बैतूल में मनाया गया। कार्यक्रम में बैतूल की 33 वार्डो की 2000 से अधिक बहनों ने राखी बांधी जिस पर उन्हें उपहार में डस्ट बीन दिये गये जिस पर स्व’छता की हस्ताक्षर युक्त शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि असहाय लोगों को मैं शौचालय निर्माण में पूर्ण सहयोग करूंगा। श्री खंडेलवाल ने कहा कि जिन बहनों का जीवन बीमा नहीं हुआ है उनकी सूची मुझे सौंपी जाये, मैं प्राथमिकता के आधार पर उनका बीमा करवाउंगा। ज्ञानेश्वर बी पाटिल ने कहा कि शौचालय नहीं होने से बीमारियां फैलती हैं फिर उसके इलाज में घर का बजट तो बिगडता ही है साथ ही शरीर का भी नुकसान होता है।
अलकेश आर्य ने स्व’छता की इस थीम पर आयोजित कार्यक्रम को अनूठी पहल बताया। कार्यक्रम में डागा फाऊंडेशन, कालका देवी जागरण गु्रप, कृषि विकास गैस एजेंसी, शीफा आटोडील, खबरवाणी समाचार पत्र, शनि मंदिर बैतूल गंज, नागरिक सहकारी मर्यादित बैंक, यूनियन बैंक बैतूल बाजार, पिंजामल हिराणी, राजू राठौर, गुड्डु राठौर का सरानीय योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमला पंवार, रानी पंवार, कल्पना आर्य, अल्पना आर्य, नीलू गोरले, छाया प्रजापति, नंदनी चौहान, स्वाती ठाकुर, रश्मि चौहान, गुंता किरोदे, मीरा किरोदे, उमा सोनी, किरण राठौर, चंदा राठौर, पम्मी सोलंकी, राखी पाटिल, सोफिया खान, शबाना खान, लक्ष्मी सिकरवार, जवाहर वार्ड पार्षद श्रीमती मालवीय, अजुर्न वार्ड पार्षद शशि वाडिवा आदि महिलायें उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन प्रतिध्वनि संस्था के सचिव विरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा एवं आभार दिनेश जोसेफ द्वारा व्यक्त किया गया।