एडं टीवी ने अपने लांचिंग पर शाहरूख को होस्ट बनाकर एक गेम शो बनाया। चैनल का आकलन साधारण अवधारणा पर आधारित था कि शाहरूख जैसे शिखर सितारा के होने से चैनल को लाभ मिलेगा। यह विडम्बना देखिये की चैनल को लोकप्रियता भाभीजी घर पर है जैसे धारावाहिक की वजह से मिली। भाभीज घर पर हैं धारावाहिक में एक ही सैट का उपयोग किया जा रहा है और स्टार कास्टिंग साधारण है। धारावाहिक लो बजट का होकर भी चैनल की बैकबोन बन गया है। दरअसल यह धारावाहिक उस प्रवाह का धोतक है जो अब कुंद हो गया है, अब पड़ोस की भाभी, चाची बतियाती नहीं हैं, सब वाट्सअप यूजर है। बात करनी हो तो सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ेगा। अब पड़ोसी के घर बेझिझक नहीं जाया जाता।
तथाकथित प्राईवेसी के नाम पर पडोसियों से ही मेलमिलाप और अत्मीयता का खत्म हो रही है। महानगरों में पड़ोसी एक दूसरे के नाम वाकिफ नहीं हैं। संचार के साधन बढ़ गयें हैं, लेकिन मानव मन की बात आज भी अनकही है। छोटे शहरों में अ’छा है कि आज भी थोड़ी बहुत लाईफ कनेक्टिविटी बनी हुई है। भाभी एक सहज और सुगम शब्द है जो आसानी से रिश्ते में तब्दील हो जाता है। इस रिश्ते की बानगी देखिये छत्तीसगढी लोकगीत में ससुराल को गेंदाफूल बताते हुये दुल्हन कहती है कि सास तो गाली देती है पर देवर समझा लेता है। भाभीजी चूहलबाजी के रिश्ते के ताने-बाने से बना यह धारावाहिक मर्यादा बनाये रखता है। धारावाहिक में लंपट देवरनुमा प्रेमी भी नादानी करते नजर आ रहें हैं, जो इस धारावाहिक की यूएसपी है।
धारावाहिक में महिलायें तकनीकी रूप से सक्षम नहीं हैं। चारों मुख्य किरदार बेहद साधारण बौद्धिक क्षमता वाले हैं, धारावाहिक में षडय़ंत्र करती हुई महिलायें, परिधानों, कालीनों, झूमर और जेवरों का प्रदर्शन नहीं है। सास बहु के धारावाहिकों ने संस्कृति के नाम पर सिर्फ छद्म आधुनिकता का ही प्रस्तुतिकरण किया है। आज सभी हास्य धारावाहिक द्विअर्थी संवाद और दूसरों कों जलील करने से उपजे हैं। द्विअर्थी संवाद की आधारशिला कॉमेडी सर्कस में रखी गयी थी। जिस विरासत का निर्वहन आज कैमेडी नाईट विथ कपिल में किया जा रहा है। लोकप्रिय विचार है कि अपशब्द प्रयोग करने का अर्थ है कि हममे अ’छे शब्दों के चयन की योग्यता नहीं है। इस धारावाहिक के मामूली से संवाद जैसे सही पकड़े हैं, आई लाईक इट जैसे खासे लोकप्रिय हो रहें हैं। कुल मिलाकर यह एक अ’छा अंटरट्रेनिंग हैं, अंटरटे्रनिंग नहीं इंटरटेनिंग है- सही पकड़े हैं।
सपन दुबे, बैतूल
मोबाईल 9425003605