बैतूल दिनांक 20 दिसंबर 2012
प्रदेश सरकार द्वारा लिये गये निर्णयानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित सुशासन के उच्चतम मानदण्डों को देखते हुए उनके जन्मदिवस के एक दिन पूर्व की तिथि 24 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसी दिन सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सुशासन दिवस के उच्चतम मानदण्डों के स्थापित करने के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी।
इस अवसर पर 24 दिसंबर को जिले में भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के चित्र को प्रदर्शित कर सम्मान प्रकट किया जाएगा और उनके जीवनवृत्त एवं कृत्यों के संबंध में वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किये जाएंगे। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और शासकीय अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में भी इस दिन सुशासन संबंधी समारोह आयोजित किए जाएंगे।
समा. क्रमांक/74/1057/12/2012