हिन्दी का पद पृथक से सृजित किया जाये, महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। सामाजिक विज्ञान समूह के समान हिंदी समूह में भी हिन्दी का पद अलग से सृजित किया जाए। राष्ट्रभाषा हिन्दी विषय के शिक्षक ही नहीं रहेंगे तो हिन्दी भाषा का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा। इस मांग को लेकर शिक्षक अध्यापक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर बैतूल को एक ज्ञापन सौंपा। महासंघ के जिलाध्यक्ष सोहनलाल राठौर ने बताया कि इसके अलावा हमारी मांग है कि 25 से 30 वर्षो तक द्वितीय क्रमोन्नति प्राप्त सहायक शिक्षकों को पदोन्नति नहीं की गई है। इसके लिए महासंघ द्वारा पूर्व में भी दिनांक 25 मई को निवेदन किया था लेकिन आज दिनांक तक पदोन्नति आदेश शत प्रतिशत सहायक शिक्षकों के जारी नहीं किए गए। पदोन्नति नहीं लेने वाले शिक्षकों की पृथक सूची बनाकर पदोन्नति प्रक्रिया से बाहर कर क्रमोन्नति दी जाए। पदोन्नति की मांग एक माह में कार्यवाही कर पदोन्नति आदेश जारी नहीं होने की दशा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के समक्ष इन मांगों को रखा जाएगा।