बैतूल दिनांक 20 दिसंबर 2012
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उपनिर्वाचन (उत्तराद्र्ध) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 24 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे सोमवार को किया जाएगा। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आखरी तारीख 31 दिसंबर अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) एक जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखरी तारीख 3 जनवरी अपरान्ह 3 बजे तक है।
निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 3 जनवरी को अभ्यर्थिता वापसी के ठीक बाद होगा। मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो) 14 जनवरी को प्रात: 8 बजे से 3 बजे तक होगा। मतगणना मतदान केन्द्रों पर मतदान के तुरन्त पश्चात होगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा – पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मामले में 15 जनवरी को खण्ड मुख्यालय पर प्रात: 9 बजे से एवं जिला पंचायत सदस्य के मामले में 16 जनवरी को जिला मुख्यालय पर प्रात: 10.30 बजे से होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने उप निर्वाचन हेतु संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों / प्रभारी तहसीलदारों को रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। दिनांक 18 दिसंबर को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत / निर्वाचन क्षेत्र / वार्ड के क्षेत्र (जहां उप निर्वाचन होना है) में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि तक प्रभावशील रहेगी।
समा. क्रमांक/76/1059/12/2012