बैतूल। चैन्नई में हुई बे्रनोबे्रन अबाकस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बैतूल व मुलताई के ब”ाों ने चैम्पियनशिप हासिल की। प्रतियोगिता में देशभर के 12 रा’यों के 5 हजार से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पूछे गए 60 सवालों के जवाब छात्रों को तीन मिनट में देना था। जिसमें जोड,घटाना, गुणा, भाग आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
बैतूल व मुलताई के 14 छात्रों ने भाग लिया जिसमें 6 छात्रों को चैम्पियनशिप 3 छात्रों को स्वर्ण पदक एवं 5 छात्रों ने रजत पद प्राप्त किया। देश भर से सभी सेंटर्स की ओवरऑल चैम्पियनशिप में मुलताई का ब्रेनाब्रेन सेंटर द्वितीय स्थान पर रहा। इसके लिए ब्रेनोब्रेन इंटरनेशनल के डायरेक्टर ने संचालक श्रीमती शैल गीद को उन के गुणवत्ता स्तर की सराहना की। प्रतियोगिता में सिद्धी गीद, सरयु धामने, मानेश्वरी कोडले, आकांक्षा, प्रतीक्षा कौराईक, सिया वागदे्र ने चैम्पियनशीप हासिल की एवं सृष्टि राउत, तनिष्क मानकर, आर्या पंवार को गोल्ड मेडल, जैशल पटेल, चिंतेश्वर कोडले, तोषित गीद, निलेश यादव, पारस पंवार ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का नाम गौराविंत किया।