बैतूल। बैतूल के उ”ातर माध्यमिक विद्यालय कोदारोटी के छात्र प्रांतीय लोक कला सांस्कृतिक कार्यक्रम जो 29 अक्टुबर, गुरूवार से भोपाल में आयोजित की जा रही है उसमें संभाग का नेतृत्व करेंगे। बैतूल में गत दिनों जिला स्तरीय लोक कला संगीत, नृत्य, वादन, नाटिका आदि विद्याओं के संरक्षण अभिवर्धन हेतु कन्या उ”ातर माध्यमिक शाला गंज बैतूल में समुचे जिले से विविध विद्याओं में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की थी।
जिसमें नृत्य, गायन, एकांकी एवं लघु नाटिका चयनित होकर नर्मदापुर संभाग में भी कोदारोटी उ”ातर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परचम फैलाया एवं जोन संभाग स्तर से प्रांत के लिए चयनित होकर छात्र छात्राओं का दल जिले की नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य श्रीमती पीटर शासकीय उ”ातर माध्यमिक विद्यालय कोदारोटी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं का दल भोपाल के लिए खाना हुआ। आदिवासी समाज के संगठनों जिला शिक्षा कार्यालय, इष्टमित्रों ने बधाई प्रेषित की है।