बैतूल। शासकीय माध्यमिक शाला महदगांव में उ”ा श्रेणी शिक्षक शिवजी सूर्यवंशी ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि उन्हें जांच के नाम पर बेवजह परेशान किया जा रहा है। पैरों से विकलांग शिवजी सूर्यवंशी ने बताया कि मामले की 12 फरवरी 2015 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच पूर्ण कर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद को रिपोर्ट सौंप दी थी।
इसके पश्चात 2 जुलाई 2015 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एडीपीसी संजीव श्रीवास्तव को नियुक्त कर पुन: जांच के आदेश दिये हैं। जिसके पश्चात श्री सूर्यवंशी को जांच अधिकारी द्वारा पत्र जारी कर हाजिर होने के निर्देश दिये गये हैं। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि वे इस तरह विभागीय जांच के नाम पर बार-बार की जा रही कार्यवाही से मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहें हैं।