बैतूल दिनांक 20 दिसंबर 2012
जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से शिवशक्ति बायो प्लंटिक लिमिटेड भोपाल द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव हेतु 24 दिसंबर को जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब फेयर में शामिल होने हेतु आवेदक की योग्यता 12 वीं से स्नातक पास होना चाहिये। उसकी आयु वर्ग 21 से 30 वर्ष हो, कार्य का स्थान शिवशक्ति बायो प्लंटिक लिमिटेड भोपाल रहेगा। नौकरी का प्रकार सेल्स एक्जीक्यूटिव (पुरुष) है। प्रशिक्षण अवधि में वेतन 4600 + 1300 रुपये यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता देय होगा। अन्य सुविधाओं के रूप में उत्पादों की बिक्री करने पर कमीशन, इनसेनटिव, पेट्रोल के लिये राशि, प्रमोशन, लोन, पीएफ, बोनस, मेडिकल आदि की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। जॉब फेयर में शामिल होने हेतु आवेदक अपना बायोडाटा दो प्रतियों में बनाकर साथ लाएं। इस जॉब फेयर में शामिल होने के लिये कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
समा. क्रमांक/78/1061/12/2012