मुलताई- नगर पालिका सभाकक्ष में शुक्रवार को नगर के तीन दुर्गा उत्सव मंडलों को नवरात्र महोत्सव २०१५ के दौरान बेहतरीन साज सज्जा व आकर्षक देवी प्रतिमाओं की झांकी सजाने पर पुरसकृत किया गया। नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण तथा गणमान्य नागरिक व मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। पुरस्कार व शील्ड वितरण के दौरान हाजी शमीम खान व गगनदीप खेरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी वर्ष पुरस्कार वितरण का स्वरुप बढ़ाया जायेगा।
ताकि मंडलों के कार्यकर्ता विशेष रुचि रखते हुए बेहतर साज सज्जा कर अपने अपने मंडलों को पुरस्कार की होड़ में लाने का प्रयास करेंगे। नवरात्र महोत्सव २०१५ के तहत नागरिकों की ओर से मिली प्रतिक्रियाओं के तहत प्रथम स्थान पर जय भवानी दुर्गा उत्सव मंडल रेल्वे स्टेशन चौक को ताप्ती समन्वय परिवार की ओर से शील्ड व एनए खान बस सर्विस संचालक हाजी शमीम खान की ओर से २१०० रुपये, द्वितीय स्थान के लिये चयनित दुर्गा उत्सव मंडल श्री क्षेत्र बैतूल रोड को शील्ड व ११०० रुपये तथा तृतीय स्थान पर चयनित मिलन नवयुवक दुर्गा उत्सव मंडल हाईस्कूल ग्राउंड को शील्ड व ५०० रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं दशहरा उत्सव का आयोजन करने वाले पंजाबी समाज के पप्पू अरोरा एवं साथियों को ५०० रुपये सांत्वना पुरस्कार बतौर भेंट किया गया। वहीं आकर्षक झांकी सजाने वाले नारी शक्ति संगठन को ५०० रुपयें भेंट कर पुरस्कृत किया गया।
इस तरह के प्रथम आयोजन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कहा कि यह प्रयास सराहनीय है। आगामी समय में इस कार्यक्रम का स्वरुप बढ़ाया जायेगा। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमति रेखा शिवहरे, पार्षदगण, मनीष शर्मा, हनी खुराना, राजू चोपड़े, मनोज सेवतकर, अरुण साहु, निशा भारती व मंडलों के प्रमुखों में कमलाकर मासोदकर, नारायण साहु, शंकर पारखे, राहुल वराठे, जित्तु खन्ना, आशीष बाथरे, सन्नी सरदार, सोनु सरदार, पप्पू अरोरा, शैलेन्द्र पवार, ईश्वर पवार, हंसराज पवार, दिनेश पोटफोड़े, राजु चिकाने, मदन पवार, गुड्डू पवार प्रमुख रुप से उपस्थित थे।