बैतूल। शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में वाणि’य संकाय में अतिथि विद्वान शिवदयाल साहू को ‘ग्रामीण बैंकों की वित्तीय कार्यप्रणाली का विश्लेषणात्मक अध्ययनÓ (भोपाल संभाग के संदर्भ में) शोध विषय अध्ययन उपरांत बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। शिवदयाल साहू ने यह शोध कार्य गाईड शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल कॉलेज भोपाल के विभागाध्यक्ष डॉ संजय जैन के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। इस अवसर पर डॉ रमाकांत जोशी ने बताया कि श्री साहू ने बहुत संघर्ष कर अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।
शिवदयाल की इस उपलब्धी पर लक्ष्मण साहू, श्रीमती बत्तो साहू, सोहनलाल साहू, बाबू साहू, विजय साहू, डॉ सतीश जैन, डॉ डीएन खासदेव, डॉ जीपी साहू, डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ यशपाल मालवीय, डॉ महेश मेहता,डॉ मीना डोनीवाल, प्रो जितेन्द्र दवंडे, प्रो अशोक दबाड़े, प्रो जीआर राने, प्रो महादेव वागदे्र, प्रो हेमंत देशपांडे, प्रो एकनाथ निरापुरे,विनोद बांगड़े, विनोद मगरदे आदि ने बधाई प्रेषित की है।