बैतूल। अपनी वित्तीय भुगतान संबंधी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय बैतूल के सामने अपने धरने के 396 दिन पूर्ण कर चुके 72 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक बीआर घोरसे ने प्रभारी मंत्री सरताज सिंह, सांसद ‘योति धुर्वे एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल को स्मरण पत्र देकर विगत दिनों उनके धरना स्थल पर हुई तोड़-फोड़ , फ्लेक्स चोरों पर आज तक कार्यवाहीं नहीं होने से अवगत कराया।
श्री घोरसे ने कहा कि वे सीनियर सिटिजन शिक्षक है व खुले आसमान के नीचे आंधी, धूल, हवा, पानी, धूप में भी स्वयं के खर्च पर शांति पूर्वक बैठें हैं। उन्होने कहा कि शासन को लोकतंत्र के मायने भी पता होना चाहिए। श्री घोरसे ने स्मरण पत्र में प्रश्न उठाया है कि क्या ये जंगल राज का प्रतीक नहीं हैं? उन्होने मांग की है कि पुलिस द्वारा जब्त उनके पंडाल को वापस दिलवाया जाये। श्री घोरसे ने तोड़-फोड़ करने वालों व फ्लेक्स चोरों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए सीसी टीवी कैमरे लगाने की है।