बैतूल। पटवारी संघ बैतूल के तत्वावधान में बैठक तहसील उपाध्यक्ष महेश छारले की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष नेपाल मानकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश अमझरे, तहसील उपाध्यक्ष महेश छारले, भगवानदास आरमो, धनराज झल्लारे, तहसील महामंत्री कमल परते, कमलकिशोर धोटे, उदयराम धुर्वे, प्रियंका पाटिल, तहसील सचिव अनिल गंजाम, तहसील सह सचिव मोहन धुर्वे, महेन्द्र धुवे्र, महेन्द्र राठौर, तहसील कोषाध्यक्ष सुभाष पंवार, तहसील संगठन मंत्री इन्द्रकुमार बोरबन, तहसील प्रचार मंत्री प्रवीण मालवीय, तहसील सह प्रचार मंत्री अनिल उईके को मनोनीत किया गया। जिसके पश्चात पटवारी संघ की लंबित मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री सरताज सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड किये पोस्ट
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम से तहसील बैतूल के पटवारियों ने वेतनमान 4500-125-7000 ग्रेड पे 2800 रूपये को लेकर पोस्ट कार्ड लिखे एवं एक साथ पोस्ट आफिस पहुंच कर पोस्ट कार्ड पोस्ट किये।