बैतूल। जवाहर वार्ड के पार्षद दिलीप सतीजा और गणेश वार्ड की पार्षद श्रीमती सुनीता भार्गव की पहल पर न्यू बैतूल स्कूल गंज के संयुक्त तत्वाधान में वृहद स्तर पर स्व’छता अभियान चलाया जाएगा। न्यू बैतूल स्कूल एसोशियेशन के उपाध्यक्ष मोहित गर्ग ने बताया कि शहर को स्व’छ बनाने के लिए नगर पालिका के पार्षदों की चलते जवाहर वार्ड के पार्षद दिलीप सतीजा और गणेश वार्ड की पार्षद श्रीमती सुनीता भार्गव की पहल पर न्यू बैतूल स्कूल गंज के संयुक्त तत्वाधान में 2 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से न्यू बैतूल स्कूल गंज से स्व’छता अभियान की शुरूआत होगी।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, सीएमओ पवन राय, जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और स्कूल के ब”ों शामिल होगे। श्री गर्ग ने बताया कि हर माह यह अभियान चलाया जाएगा जिससे शहर को स्व’छ बनाया जा सके। पार्षद श्री सतीजा और श्रीमती भार्गव ने नागरिकों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शहर को स्व’छ बनाएं।