बैतूल। ग्राम पंचायत सिमोरी में शासकीय माध्यमिक शाला सिमोरी व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के प्रयासों से स्वच्छता के लिए ग्राम जनों को प्रेरित करने एक अभिनय योजना प्रारंभ की जा रही है।
स्वच्छ आंगन स्वच्छ शौचालय प्रतियोगिता
ग्राम जनों द्वारा शौचालय का प्रयोग किया जाये और अपने घर के सामने स्वच्छता रखने एवं ताप्ती नदी में शौच न जाने के लिए स्वच्छ आंगन स्वच्छ शौचालय प्रतियोगिता प्रारंभ की गई है। जिसके तहत 26 जनवरी तक शौचालय का उपयोग सुनिश्चित करने एवं आंगन को स्वच्छ करने का समय दिया गया है। इसके पूर्व 24 जनवरी को ग्राम से तीन सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ आंगन स्वच्छ शौचालय के ग्राम जन को चयन किया जाएगा।
पुरस्कार योजना
प्रथम विजेता को एक सीलिंग फैन, द्वितीय विजेता को दिवाल घड़ी, तृतीय विजेता को गिफ्ट हेम्पर प्रदान किए जाएगें साथ ही 5 अन्य विजेताओं को शात्वना पुरस्कार दिए जाएगें।
शिक्षक परिवार स्वयं खर्च करेगा वहन
मुख्य पुरस्कारों के लिए शिक्षक परिवार स्वयं खर्च वहन करेगा। शांत्वना पुरस्कार ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देगी। संस्था के शैलेन्द्र बिहारिया, शिक्षिका ममता गोहर ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 जनवरी तक चलेगी व 26 जनवरी को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।