शिक्षक मंडल ने उपसचिव स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। बैतूल के शिक्षक मंडल द्वारा उपसचिव स्कूल शिक्षा विभाग केके दिवेदी से भोपाल में भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मप्र में समान कार्यो के लिए समान सुविधाएं तथा समान वेतन का निर्धारण होना ही चाहिए, हिंदी भाषी रा’य तथा राज भाषा हिन्दी वाले देश के मप्र में माध्यमिक शालाओं की पदसंरचना में भाषा समूह में हिन्दी का पद नहीं है जो राष्ट्रभाषा का अपमान है। हिन्दी भाषा का पद सृजित करें, 34 वर्षो से सहायक शिक्षक एक ही पद पर हैं, सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनकी पदोन्नति थोक बंद होना चाहिए ताकि सहायक शिक्षक मनोराग व कुंठाग्रस्त होने से बच सकें। बैतूल में 90 प्रतिशत मिशन में अयोग्य शिक्षक, अधिकारी पदस्थ हैं योग्य शिक्षक पदस्थ करें। ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश वर्मा, कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, जलदीप वर्मा, रश्मि टेकाम, सिंधु धुर्वे, शेषराव पंवार, संध्या तायवाड़े, रश्मि बाथरे, दिलीप सोनी, प्रदीप वर्मा, गौरी टिकारिया, विजया सोनारे