बैतूल। सर्वशास शिरोमणी गीता जी की महिमा वर्णन करते हुए गुरूजी रामबिहारी मिश्रा ने गीता ज्ञान को सर्वोत्तम बताया। शीतला माता मंदिर कोठी बाजार में गीता जयंती के अवसर पर शिक्षाविद अनिरूद्ध दुबे, संत गैबीदास महाराज सेवा समिति अध्यक्ष बालाजी देशपांडे, प्रमोद वर्मा, दिनेश तिवारी, पंडित दिवाकर शास्त्री, अजय मिश्रा, विजय आर्य, योगाचार्य कचरू धोटे, साहित्यकार रामचरण यादव ने गीता के उपदेश व सिद्धांतों पर सारगर्भित व्ख्यान प्रस्तुत किए। इस मौके पर उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र मुकेश बारपेटे को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नगद पुरस्कार, गीता एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
दिवाकर शास्त्री ने संस्कृत विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ग्यारह हजार रूपये देने की घोषणा की। श्रीमती माया शिंदे ने गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन सर्व एकादशी गीता पाठ मंडल के संयोजक रामचरण यादव द्वारा तथा आभार योग शिक्षक रोशनलाल मोखड़े द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश्वर गायकवाड़, रामप्रसाद तायवाड़े, व्हीके चौरसे, सुनील तरकसवार, जीआर गव्हाड़े, गोविंद कुमार, रमेश पंवार, ओपी सोनी, बसंतराव माथुरकर, उमाशंकर बारस्कर, सूरज हारोड़े, अर्जुन गव्हाड़े, बलवंत महरनवार, विजय चौरसे सहित अनेक लोग उपस्थित थे। अंत में ब्रह्मलीन शिक्षक आरएस दुबे को मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई तथा अनिरूद्ध दुबे की कृति व्यग्ंय बांण वितरित की गई।