बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के तत्वावधान में रामलीला मैदान पर बैठक भारतीय सेन समाज अध्यक्ष छिंदवाड़ व केशशिल्पी बोर्ड के सदस्य दिनेश बंदेवार के आतिथ्य में संपन्न हुई। जहां समिति द्वारा श्री बंदेवार को पौधे भेंट कर सम्मान किया गया। जिसके पश्चात कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले में केश शिल्पी बोर्ड गठन की मांग की गई। ज्ञापन के संबंध में समिति के जिलाध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर महापंचायत बुलाकर केश शिल्पी कल्याण योजना का गठन किया था। परन्तु बैतूल जिले में आज तक न तो बैठक बुलाई गई न ही सदस्यों को मनोनीत किया गया हे।
ज्ञापन में मांग की गई है कि केश शिल्प कल्याण योजना से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर बैठक का आयेाजन कर सदस्यों की नियुक्ति की जाये। इस पर कलेक्टर द्वारा बोर्ड के शीघ्र गठन का आश्वसन दिया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के पूरनलाल रायपुरे,मथुरा प्रसाद जयसिंगपुरे, गजानंद उ”ासरे,भीम जयसिंगपुरे, सुनील सोनकपुरिया,भगवान दास बोरकर,श्यामरंजन झाड़पे, रमेश झाड़पे, गोपाल नरेले, बंशी सोनपुरे, शैलेन्द्र श्रीवास आदि उपस्थित थे।