अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत तथा खादय एवं नागरीक आपूर्ति विभाग बैतूल के तत्वधान मे शासकीय कन्याषाला बैतूल बाजार मे आयोजित उपभोक्ता जागरूकता अभियान कार्यक्रम मे सहायक खादय आपुर्ति अधिकारी आषीष दुबे ने कहा कि गरीबी रेखा वाले नागरीको को केवल 1270 रू मे गैस कनेक्सन दिया जा रहा है जिसमे सभी शुल्क सम्मिलित है तथा उपभोक्ता गैस एजेंसी या बाजार से गैस चुल्हा खरीदने के लिए स्वतंत्र है कोई भी गैस एजेंसी ग्राहक को एजेंसी से ही चुल्हा खरीदने हेतु बध्य नही कर सकता । उन्होने यह भी बताया कि इस प्रकार कि किसी भी समस्या के निराकरण हेंतु उपभेाक्ता जिला खादय एवं नागरिक आपुर्ति विभाग बैतूल को अपने प्रस्तुत कर सकता है।
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तपन मालवीय ने कहा कि ग्राहको को संगठित होकर अपने साथ होने वाले ठगी का विरोध कर उसकी षिकायत ग्राहक पंचायत से अथवा संबधित विभाग से करना चाहिए ।
विषेष अतिथि के रूप मे उपस्थित राष्ट्र रक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमति गौरी बालापुरे ने कहा कि बाजार से निर्धारित मूल्य पर वस्तु की खरीदी करने पर छुटटे पैसे दुकान दार से वापस जरूर लेना चाहिए, एक रूपये या छुटटे पैसे की जगह दुकानदार यदि चाकलेट या अन्य वस्तु देता है तो उसका विरोध करना चाहिए।
इसी तारतम्य मे बैतूल बाजार नगार पालिका अध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा कि गैस सिलेंडर हमेषा तौलकर लेना चाहिए। गैस एजेंसी को गैस सिलेंडर ग्राहको के घर तक पहुचाना चाहिए । जागरूक ग्राहक रमेष माकोडे ने खादय पदार्थो के पैकेटस पर अंकित तारीख, उसका वजन,मात्रा अदि की जानकारी देते हुए बताया कि बाजार से कोई भी खादय पदार्थ या अन्य वस्तुये खरीदते समय उक्त बातो का ध्यान रखकर उस वस्तु का बिल अनिवार्य रूप से लेना चाहिए ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेष कार्यकारिणी अभ्यास मंडल के सदस्य डाॅ. दिलिप देषपाण्डे ने ग्राहक गाीत प्रस्तुत कर ग्राहको के अधिकार एवं ग्राहक पंचायत कि भुमिका की जानकारी दी ।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत कार्यकारणी के सदस्य संजय पाल ने बताया कि आज के इस भौतिक युग मे ग्राहक पंचायत जैसे संगठन की सक्त आवष्यक है ताकि ग्राहक निर्भय होकर अपना पक्ष रख सके ।