खेड़ीसावलीगढ़। नेहरू उ’चत्तर माध्यमिक विद्यालय खेड़ीसावलीगढ़ रासेयो इकाई के तत्वाधान में आदिवासी अंचल के ग्राम चुनालोमा में सात दिवसिय विशेष शिविर का शुभारंभ सार्वजनिक स्वास्थ्य साफ सफ ाई थीम पर दिनॉक 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2015 तक आयोजित किया जा रहा है। संस्था प्राचार्य बी. आर पवॉर लोक भारती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष किरण नासेरी ने हरी झण्डी दिखाकर शिविरार्थीयो केा शुभकामना देते हुए दल को रवाना किया। शिाविर का शुभारंभ लोक भारती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष किरण नासेरी की अध्यक्षता में ग्राम चुनालोमा सरपंच, उपसरपंच, पंच, बीआार पवॉर गजराज सिंह ठाकुर, गणमान्य नागरीको की उपस्थिति में प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकान्द के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रजवलीत कर किया गया।
अवसर पर प्राचार्य बीआर पवॉर ने बताया कि इन सात दिनो में 50 शिविरार्थी चुनालोमा पंचायत अंतर्गत आने वाले 12 ढानो में घर-घर जाकर स्व’छता के लिये ग्रामिणो को जागरूक करेगे। ग्रामीणो को स्व’छता, नशामुक्ति, शिक्षा, कुपोषण, महिला उत्पीढऩ, अंधविश्वास, पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन जैसे विषयो पर बेनर पोस्टर, नारो रैली के माध्यम से एंव स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर महिला बाल विकास के सौजन्य से महिला जागृति शिविर, वन विभाग के सौजन्य से वन्यप्राणी पर्यावरण संरक्षण शिविर का आयोजन कर ग्रामीणो को शासन की लाभकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक मनोरंजन कार्यक्रम के माध्यम से देगें साथ ही पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्रामीणो को शौचालय निर्माण करने के लिये प्रेरित करेगे।
इस अवसर पर पंच राजेन्द्र राठौर ने शिविर में पूरा सहयोग देने की बात कही कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गोहिते ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के विजय साबले, राधेश्याम गीद, निमेष नासेरी, श्री नागले का सराहनीय योगदान रहा।