बैतूल। अटल सेना विगत ग्यारह वर्षो से पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस मनाती है। इस बार यह आयोजन को मां शारदा समिति व सभी रक्तदाता समितियों के सहयोग से जिला स्तरीय रक्तदान एवं सर्वधर्म प्राथर्ना देश के अमन चैन के लिए एवं रक्तदाता सम्मान समारोह को आयोजन किया गया अटल सेना संयोजक राजेन्द्र सिंह शैलेन्द्र बिहारिया ने सभी रक्तदान समितियों के सदस्यों से एवं सामाजिक संगठन, राजनैतिक संगठनों, व्यापारियों से युवाओं से आग्रह किया है कि आज 25 दिसम्बर को धर्मशाला में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।