बैतूल 24.12.15 स्वं. जी.डी.खंडेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट, बैतूल द्वारा आयोजित 3 दिवसीय, नि:शुल्क स्पर्ष चिकित्सा एवं विशाल योग शिविर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक आयोग म.प्र.भोपाल के अध्यक्ष विष्वास धर्माधिकारी एवं जगत वियात परितोष विश्वास गुरूजी सहित पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण गर्ग, पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल, रामचिरत मिश्रा एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानी बिरदीचंद गोठी, आर.डी. तिवारी, वाणि’यकर अधिकारी द्वारा स्व. जी. डी. खंडेलवाल छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्र’जलीत कर उन्हें श्रंद्धाजली दी गई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रामप्रकाश गुगनानी ने स्व. जी. डी. खंडेलवाल के जीवन पर प्रकष डालते हुए ट्रस्ट द्वारा अभी तक आयोजित की गई सभी समाजसेवी गतिविधियों से अंामत्रित लोगों को अवगत कराया गया। उपचार शिविर में विषेष रूप से पहुंचे विश्वास गुरूजी द्वारा 26 दिसंबर तक लोगा को आध्यात्मिक ध्यान, साधना एवं प्रवचन दिये जायेगे। इसके अलावा साई सायटीका, माईग्रेन, सर्वाईकल, जोड़ो का दर्द, कान का बहरापन, आँख, पेट, गला, घुटना, कमर का दर्द एवं डिस्क प्रोब्लम, अनिद्रा, नशा सहित अन्य बीमारियों का निराकरण भी किया जायेगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों नें नागरिकों से अपील की है कि प्रतिदिन सुबह 09 बजे से दोपहर 01.00 बजे एवं दोपहर 03.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक शिविर में पहुंचकर आध्यात्म एवं ध्यान का लाभ ग्रहण करे।
गुरूजी ने अपने उद्बोधन में यह बतलाया कि हमारी स्वदेषी वैदिक पद्धति है और मनुष्यों के पास सात चक्र होते है व्यक्ति उन सात चक्रो को जाग्रत करने पर व्यक्ति स्वमं को पहचान सकता है। गुरूजी ने बताया कि मनुष्य दिव्य शक्तिों को जागृत कर लेता है उसे दिव्य दर्षन प्राप्त कर सकता है ऋि षी मुनियों संत जन इस आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त कर साधना बताते है। ईश्वर प्रकाश स्वरूप है, इसे शब्द भी कहा है। डिवाइन फ ाइटर अथवा नूर या ‘योति कहा गया है। साथ ही अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक आयोग मप्र भोपाल विश्वास धर्माधिकारी ने अपने उद्बोधन में यह भी कहा हमारी पुरानी पीढ़ी की परपराए कमजोर होते जा रही है। इसे मजबूत करने की आवष्यकता है और इस काम को करने में हम सबको आगे आना पड़ेगा एवं धर्म और रिलीजन दोनों अलग अलग है धर्म का मतलब गलत निकालते है इसे समझना की आवष्यकता है।
कार्यक्रम में श्री अल्केष आर्य नगरपालिका अध्यक्ष, बिरदीचंद गोठी स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, आर डी तिवारी, अंर्तराष्ट्रीय मोटीवेटर व चितंक पं. प्रमोद दुबे भोपाल द्वारा स्व. जी.डी. खंडेलवाल के जीवन व कार्यषैली उनकी राजनीति तथा समाज सेवा के आदर्श पर विस्तृत जानकारी पर अपने विचार व्यक्त किये स्व. जी. डी. खंडेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट की समाज सेवी गतिविधियॉं गिनाकर खंडेलवाल एवं उनके पोते योगी खंडेलवाल द्वारा ट्रस्ट को नीत नई ऊर्जा देकर पीडि़त मानवता की सेवा में उनका योगदान प्रदान की जानें का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राकेष जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा ठाकुर, राजीव खंडेलवाल, रिटायर्ड प्रोफेसर के के. चौबे, प्रोफेसर पाण्डें, कुनबी समाज के अध्यक्ष जीआर धोटे, आर के जी वर्मा अधिवक्ता, उत्तमप्रसाद खंडेलवाल, हरचरण गोरिया, बिरदीचंद पगारिय, कन्हैयालाल बोवाडें, आमला से दाताराम गुगनानी, राजू मदान, महेष साह सुखदेव नारे, पाथाखेडा से कृष्णा मोदी, रामबरण मोर्य, मुलताई से श्री राजमल अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, भैसदेही से महादेव पेठे, हरीश जैसवाल, बैतूल से हरवंषलाल आहुजा, ओमप्रकाष सलुजा, गुलषन कपुर, दिपक कपुर, रवि त्रिपाठी, संतकुमार आर्य, ऋषिराम सरले, चिचोली से नेकराम राठौर, जीन से मधु बर्डे सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुये।
दिनांक 25 दिसम्बर से प्रतिदिन सुबह 06.30 बजे से 8.30 बजे तक योग षिविर होगा। जिसमें योगाचार्य डॉ सरोज पाण्डेेय योग प्रषिक्षक केन्द्र भोपाल एवं रोशन मोहखेडें के निर्देषन में जल नेति, कुंजन नेति का प्रशिक्षण दिया जायेगा, साथ ही सुबह 09.00 बजे से 10.30 बजे तक कार्यषाला आयोजित होगा संस्थापक विचार योग फ ाउडेंषन एवं अंर्तराष्ट्रीय मोटीवेटर व चितंक प्रमोद दुबे द्वारा एकाग्रता ही सफलता का मूल मंत्र है का उद्बोधन होगा। सभी नागरिको से अपील है कि उक्त आयेजित षिविर में पधारकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करे।