बैतूल। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के तत्वावधान में ओबीसी हिस्सेदारी आंदोलन के अंतर्गत एक दिवसीय जागृति सम्मेलन का आयोजन लोनारे कुन्बी समाज भवन बैतूल में प्रदेश अध्यक्ष ललित गौर, प्रदेश महासचिव डॉ मनोज यादव, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा योगेश सिंह कुशवाह, युवा अध्यक्ष डॉ दीपक पाल, बीआर गव्हाड़े, एसआर देशमुख केआतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष योगेश धामोड़े ने की। इस अवसर पर ललित गौर ने कहा कि प्रदेश में 65 प्रतिशत ओबीसी को मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण देकर, ओबीसी के युवा को हक नहीं मिल रहा है। श्री गौर ने 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की।
डॉ मनोज यादव ने कहा कि प्रदेश में ओबीसी की राजनैतिक व शैक्षणिक स्थिति चिंतनीय है जिससे ओबीसी को सामाजिक न्याय व विकास उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। योगेश सिंह कुशवाह ने कहा कि देश व प्रदेश में पेड़ पौधों और जानवरों की गणना की जाती है परन्तु ओबीसी की जाति आधारित गणना नहीं की जाती है जिससे अनेकों बिल लंबित है। योगेश धामोड़े आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को संबंोधित किया। इसके पश्चात एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव मप्र शासन के नाम से ओबीसी की विभिन्न समस्याओं केा लेकर कलेक्टर महोदय बैतूल को एक ज्ञापन सौंपा। सम्मेलन में हजारों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।