बैतूल। बैतूल के हॉकी के इतिहास में पहली बार सब जूनीयर राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के लिए अंडर 14 वर्ग के छात्र-छात्राओं का दल आज 25 दिसम्बर, गुरूवार को रांची के लिए कोच पूजा कूरील के नेतृत्व में रवाना होंगे। जिसमें बालक वर्ग में रंजीत यादव, सोभित सिंह भारद्वाज, प्र”ावल प्रजापति एवं बालिकाओं में संतोषी चौकीकर, तनुश्री, वर्षा, पूजा का चयन मप्र शासन लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के आदेश से चयनित होने के पश्चात हुआ है।
प्राचार्य एलएफएस बैतूल को प्रेषित पत्रानुसार नर्मदा संभाग की टीम में चयनित उक्त बालक-बालिकाओं का मप्र शालेय दल से नेशनल हॉकी स्पर्धा का चयन हुआ है। जो मुरैना में 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक पूर्व अभ्यास प्री नेशनल कोचिंग कैम्प में भाग लेंगे तथा 1 जनवरी को रांची के लिए रवाना होंगे। इस चयन पर बैतूल खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित की है। बधाई देने वालों में प्रदीप खंडेलवाल,हेमंत दुबे, जगेन्द्र सिंह तोमर, मुकेश वर्मा, नितिन मालवीय, अजय मिश्रा, अ”ाु ठाकुर, गुरूदयाल यादव, संजय आर्य, शंकर कापसे, चन्द्रेश शर्मा, तुलसी साहू आदि शामिल हैं।