बैतूल। जय हनुमान व्यायाम शाला गंज बैतूल द्वारा व्यायाम शाला के उपाध्यक्ष अशोक दीक्षित की माताजी मालती देवी दीक्षित के देहांत पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली अर्पित की गई तथा व्यायाम शाला का अवकाश रखा गया।
श्रद्धांजली देने वालों में उस्ताद विजय आर्य, खलीफा पूरन रायपुरे, संचालक विनोद बुंदेले, हितेश पटेल, रवि सुरे, जित्तु शर्मा, सुभाष सेंगदाने, गणेश बोरवार आदि पहलवान छात्र उपस्थित थे।