बैतूल। बैतूल वंडर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा संचालित ब्रेन डेवलपमेंट अबेकस ऐकडमी के संचालक प्रशांत पाल ने बताया कि 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक ऐकडमी के सभी चयनित बच्चे लिम्का बुक आफ रिकार्ड के द्वारा दिल्ली में इंदिरा गांधी स्टेडियम में लिया जाने वाली परीक्षा दे रहे थे। इस परीक्षा में बैतूल से पहुंचे इकांश, धीरज, स्नेहा, तनुश्री, आयुश, हरीश, अनिकेत, वेदिका, आर्यन एबेकस के लिए तथा निकिता, रितिका, मोहिनी वैदिक गणित के लिए चयनित हुए थे।
परीक्षा का परिणाम आने पर इकाश महेशवरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुए। बैतूल जिले से गए सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस परीक्षा में अबेकस के मात्र 10 मिनट में 200 प्रश्नों का उत्तर देना था जिसे इकाशं माहेशवरी ने 6 मिनट में हल कर दिया। इस परीक्षा में देश विदेश के सभी चयनित बच्चों ने भाग लिया था। बैतूल के इतिहास में पहली बार में बे्रन डेवलपमेंट अबेकस ऐकडमी के बच्चों ने लिम्का बुक आफ दा रिकार्ड की ट्राफी में प्रथम स्थान हासिल कर बैतूल का नाम रोशन किया है। इस ट्राफी को भारत की प्रथम आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के द्वारा दिया गया। इनकी इस उपलब्घि पर शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित इष्ट मित्रों ने बधाई प्रेषित की है।