बैतूल। मप्र शिक्षक संघ के की विकासखंड, तहसील के पदाधिकारियों की बैठक संघ कार्यालय मोती वार्ड कोठी बाजार बैतूल में संपन्न हुई। जिसमें 10 ब्लाक के आधा सैंकड़ा पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ब्लाक के पदाधिकारियों ने अपने समस्याओं जैसे सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्राध्यापक की पदोन्नति, गैर शिक्षकीय कार्यो में ड्यूटी न लगाने, संविदा शिक्षकों के संविलियन के आदेश, आध्यापकों की क्रमोन्नति के आदेश, युक्तियुक्तकरण मध्य सत्र में न हो, अनुकम्पा नियुक्ति में डीए, बीएड की अनिवार्यता समाप्त की जाए। विषयवार की जगह वरीयता के आधार पर पदोन्नति करने की मांग पदाधिकारियों द्वारा रखी गई।
जिसके समाधान हेतु ज्ञापन मप्र शिक्षक संघ जिला इकाई बैतूल के द्वारा जिला एवं प्रांत स्तर पर दिया जाएगा। मांग पूरी न होने पर भविष्य में आंदोलन करने हेतु रणनीति तय की गई। बैठक में अध्यक्ष केआर वागदे्र, सचिव विजय नरवरे, कोषाध्यक्ष एमएल कोकाटे, संभागीय सचिव शीतलचंद चौहान, नारायण सिंह नगदे, भगवत तुगड़ाम, अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी सुरेन्द्र कनाठे अध्यक्ष शाहपुर, अध्यक्ष सुबोध कोसे प्रभात पट्टन, राजेश्वर गायकवाड़, अनेराव गायकवाड़, दीपक जैन, एलआर शिवड़े आदि उपस्थित थे। अध्यापकों को 6वां वेतनमान दिए जाने की घोषणा पूरी करने पर मप्र शिक्षक संघ ने विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।