बैतूल। अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर अटल सेना एवं मां शारदा सहायता समिति बैतूल द्वारा देश की एकता अखंडता, सांप्रादायिक सद्भाव हेतु क्रिसमस डे, ईद मिलादुन्नबी के पावन पर्व पर रक्तदान कर सर्वधर्म प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, नपा अध्यक्ष अलकेश आर्य, फादर ब्राईस कुटिन, सिक्ख धर्म से दलजीत सिंह गौतम, हिन्दु धर्म से पंडित यशवंत शुक्ला वेदू महाराज,, डॉ डब्लू ए नागले, विवेक मालवीय, समाजसेवी विवेक पटेल, किशोर गुगनानी, पिंटु परिहार उपस्थित रहे।
अतिथियों ने रक्तदाताओं की आरती उतारकर सर्वधर्म समभाव के लिए सर्वधर्म प्रार्थना की। अटल सेना संयोजग राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि देश में एकता और अखंडता बनी रहे इसलिए सभी धर्मो के लोगों ने रक्तदान से आज एकता का संदेश दिया। आयोजन का उद्देश्य हमेशा कुछ नया कर देश हित ही सर्वोपरी रहा है। संस्था के शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि रक्तदाता चिचोली, भैंसदेही, जोगली, झल्लार, आमला, मुलताई, से रक्तदान के लिए पंहुचे।
इन्होने किया रक्तदान
आज आधा सैकड़ा लोगों ने रक्तदान किया एवं आधा सैकड़ा लोगों ने पंजीयन कराकर उन्हें आकस्मिक रक्तदान के लिए रखा गया। रक्तदान करने वालों में पिंकी भाटिया, सुनीता उइके, छायाप्रजापति, सुनीता साहू, सीता राम साहू, प्रमेश ठाकुर, प्रकाश सिंदे, कमलेश साहू, उमेश राजपूत, कन्हैया मानेकर, प्रवीण सिंग, नीरज अग्रवाल, राहुल गोस्वामी, संजय माथनकर, हर्षद बजाज, राहुल पटेल, हेमंत गुगनानी, सागर कुमार, विजय पटैय्या, सागर फरतोड़े, राजेश साठे, अंकित आर्य, महेश पुंडे, हनी यादव, नितेश मालवीय, राजेन्द्र प्रजापति, संजय आसरेकर, नितेश बघ्ज्ञेल, सारंग ठाकुर, बिट्टू गोस्वामी, राहुल इंदोरकर, दिलीप नरवरे, संजय मालवीय, निलेश बरखे, कृष्णा पुंडे, जानसन जैकलीनख् शरद बरवे, दुर्गेश यादव, विकास रघुवंशी, सुरेन्द्र डिगरसे आदि ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर रक्तदाता पिंकी भाटिया, अकील अहमद, सतीश पारख, निर्देश मदरेले, लेखचंद यादव, किशोर गुगनानी एवं सैकड़ों रक्तदाताओं को कई बार रक्तदान हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नितेश मालवी, महेश पुंडे, हनी यादव, नेमीचंद मालवीय, दीप मालवीय का सराहनीय योगदान रहा।