बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में 25 दिसम्बर, गुरूवार को प्रात: 10 बजे से तुलसी पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। समिति के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी राजेश मदान ने बताया चिखलार स्थित संत आशाराम आश्रम में तुलसी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत श्री चरण पादूका पूजन, माला पूजन, भजन कीर्तन सत्संग के साथ तुलसी पूजन किया गया। साथ ही आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया सभी को तुलसी के गुणों परिचित कराकर घर-घर इसके रोपण वितरण व पूजन का संकल्प भी करवाया गया। इन दिनों बीते वर्ष की विदाई पर पाश्चा’य अंधानुकरण से नशाखोरी, आत्महत्या, दुर्घटनाओं आदि की वृद्धि होती जा रही है। ऐसे में बापूजी की प्रेरणा से वर्ष 2014 से 25 दिसम्बर को पूरे विश्व में यह पूजन किया जा रहा है।
तुलसी के समक्ष भजन कीर्तन, सत्संग श्रवण कर हर्षोउल्लास से तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में साधकों ने बापूजी की शीघ्र रिहाई, उनकी आयु व उत्तम स्वास्थ्य हेतु सामूहिक प्रार्थना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के आरआर अनेराव, रवि आर्य, अनूप मालवीय, सुरेन्द्र कुम्भारे, महादेव सोनी, राजकुमार मालवीय, सुनीता अनेराव, अनीता मानकर, मुन्नी देवी, चन्द्रप्रकाश ठाकुर, प्रहलाद भाई सहित अन्य साधकों का सराहनीय सहयोग रहा।