बैतूल। 1 सितम्बर 2017 से मिलने वाला लाभ 1 जनवरी 2016 से आजाद अध्यापक संघ द्वारा हाल में ही किये गये आंदोलन असर हुआ और मुख्यमंत्री द्वारा 24 दिसम्बर को मुम्बई में प्रेस कांफे्रस कर इसे स्वीकार कर लिया है। जिसमें एक मांग 6वें वेतनमान की पूरी कर ली गई है, इसके आदेश अभी जारी नहीं हुए हैं परन्तु अध्यापकों के वेतन में 6 से 10 हजार तक की वृद्धि संभावित है साथ ही 7वें वेतनमान का लाभ भी मिलेगा। परन्तु शिक्षा विभाग में संविलियन की एक मांग अभी भी शेष है। संघ के जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप आदेश प्रसारित हो।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद संघ द्वारा एक बैठक लेकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। आंदोलन के दौरान जिले समस्त पदाधिकारियों, अध्यापकों, प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आंदोलन के दौरान शहीद श्री खादीकर को भी इस अवसर पर याद किया गया। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष महेन्द्र भारती, घनश्याम लोखंडे, काजीम खान, घनश्याम महदकर, योगेन्द्र गिरी, सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।