शाहपुर। शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण समिति पतौवापुरा शाहपुर के निर्वाचन प्रक्रिया का प्रथम चरण 23 दिसम्बर को प्रारंभ हुआ, जिसके अंतर्गत मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हरिओम गुप्ता द्वारा सोसायटी के उपाध्यक्ष अनिल कापसे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। श्री कापसे ने बताया कि किसी सदस्य को प्रकाशित सूची पर कोई दावा या आपत्ति हो तो वह कार्यालय उपायुक्त सहकारिता बैतूल या सोसायटी के शाहपुर स्थित कार्यालय अथवा उपाध्यक्ष अनिल कापसे, सचिव सुनील सिरोरया से संपर्क कर सकते हैं।
निर्धारित दिनांक पश्चात किसी भी सदस्य का कोई भी दावा या आपत्ति मान्य नहीं होगी। दावा व आपत्ति की निराकरण 31 दिसम्बर को किया जाकर अंतिम सदस्यता विनिश्चय अधिकारी के विरूद्ध 1 जनवरी एवं 4 को अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील प्रस्तुत की जा सकती है। जिसका निराकरण 11 जनवरी को किया जाएगा। अंतिम सूची 14 जनवरी को रा’य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी को प्रस्तुत कर दी जाएगी