बैतूल स्वं. जीडी खंडेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट, बैतूल द्वारा आयोजित 3 दिवसीय, नि:शुल्क स्पर्श चिकित्सा एवं विशाल योग शिविर का शुभारंभ आज 24 दिसम्बर को सुबह 11.00 बजे होगा इस आयेजित कार्यक्रम का उद्धाटन (आई.ए.एस) अध्यक्ष विश्वास धर्माधिकारी, वरिष्ठ नागरिक आयोग मप्र के द्वारा सम्पन्न होगा, इस षिविर में जगत विख्यात श्री परितोष विष्वास गुरूजी आध्यात्मिक ध्यान साधना की दिव्य अनुभूति करायेगें वैदिक पद्धति द्वारा आध्यात्मिक उपचार द्वारा शारीरिक एवं मानसिंक कष्टों का निवारण किया जायेगा। दिनांक 25 दिसम्बर को से प्रतिदिन सुबह 06.30 बजे से 8.30 बजे तक योग शिविर होगा।
जिसमें योगाचार्य डॉ सरोज पाण्डेेय योग प्रशिक्षक केन्द्र भोपाल एवं रोशन मोहखेडें के निर्देशन में जल नेति, कुंजन नेति का प्रशिक्षण दिया जायेगा, साथ ही सुबह 09 बजे से 10.30 बजे तक कार्यशाला आयोजित होगा जिसमें सस्थापक विचार योग फाउडेंशन एवं अंर्तराष्ट्रीय मोटीवेटर व चितंक प्रमोद दुबे द्वारा एकाग्रता ही सफलता का मुल मंत्र है का उद्बोधन होगा। सभी नागरिको से अपील है कि उक्त आयेजित षिविर में पधारकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करे।