बैतूल। जिला पाल धनगर समाज के तत्वावधान में आज 27 दिसम्बर, रविवार को पाल भवन, मोती वार्ड बैतूल में प्रात: 11 बजे से युवक-युवती परिचय सम्मेलन ख्याति प्राप्त समाजसेवी एवं अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाबी गैंग बांदा (उप्र) से सम्मत बाई पाल, सांसद श्रीमती ‘योति धुर्वे, विधायक हेमंत खंडेलवाल, नपा अध्यक्ष अलकेश आर्य, समाजसेवी राजीव खंडेलवाल, एनएसयूआई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत वागदे्र, पाल जगत के संपादक नर्मदा प्रसाद पाल भोपाल, पाल बघेल पत्रिका के संपादक रोशनलाल पाल ग्वालियर, अध्यक्ष सारनी पाल समाज दशरथलाल पाल के आतिथ्य में संपन्न होगा।
संयोजक कुंदन राजपाल ने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से युवक-युवती हिस्सा लेंगे। अध्यक्ष उमराव पाल, सचिव शिवकिशोर पाल,कोषाध्यक्ष दिपक पाल, प्रकाश पाल, चंदुलाल पाल, दीनदयाल पाल, रामशंकर खैरवार, संजय पाल, महेश पाल, खुसरू पाल, छुट्टन पाल, शंकर पाल आदि ने जिले के सभी स्वजातीय बंधुओं से सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।