बैतूल। विगत तीन माह से प्रशासन को 21 बार ज्ञापन देने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा पदोन्नति कार्यवाही में जमकर विसंगतियां की गई। जिसको लेकर शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने अध्यापकों ने धरना देकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिस पर एक सप्ताह में कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
साथ ही मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर पदोन्नति नहीं की गई तो 2 जनवरी सअनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आज पर्यन्त तक अंतिम वरिष्ठता का प्रकाशन नहीं किया गया व रिक्त पदों की कोई जानकारी नहीं होने के बाद भी कार्यालय द्वारा छुट्टी के चलते हुए सीआर मंगवाई गई। श्री डढोरे ने कहा कि पदोन्नति में प्रारंभ से ही भ्रष्टाचार नजर आ रहा है। धरना देने वालों में सोहनलाल राठौर, जितेन्द्र यादव, सूरजलाल सलामे, कलीराम उइके, कमल सिंह कवरे, मोतीलाल सेलूकर, मथुराप्रसाद कापसे, काशीनाथ लोखंडे, हरिशंकर धुर्वे, गजानन पंडागरे, सीएल नागवंशी, सीएस कुमरे, कुलदीप सोनी, जीआर देशमुख, आरके चढोकार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।