बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन
बैतूल। द बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला शाखा बैतूल के तत्वाधान में 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को पंचशील बौद्ध विहार सदर बैतूल में बौद्ध युवक युवती प्रांतीय परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष कमल घोगरकर ने बताया है कि इस परिचय सम्मेलन में बैतूल की हस्तियां तो शिरकत करेंगी , साथ ही दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव एमएम कामले एवं सचिव ब्रह्मरतन सोमपुयर भोपाल से पधारेंगे, एवं श्रीमति ज्योति धुर्वे सांसद बैतूल, हेमंत खंडेलवाल पूर्व सांसद बैतूल, शिवप्रसाद राठौर पूर्व विधायक, अलकेश आर्य विधायक, चैतराम मानेकर विधायक, श्रीमति लता राजू महस्की अध्यक्ष जिला पंचायत, राजेन्द्र देशमुख अध्यक्ष नगर पालिका बैतूल भी उपस्थित रहेंगे।
जिला महासचिव संदीप पाटिल ने बताया इस सम्मेलन में कई कार्यक्रम संपादित किए जावेंगे जिसमें 25 दिसम्बर को प्रात 9 बजे बुद्ध वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया जावेगा, 10 बजे युवक युवती परिचय सम्मेलन, 12 बजे आमंत्रित अतिथियों का उद्बोधन, दोपहर 3 बजे उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं को पारितोषिक एवं 4 बजे सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष गुलाब राव कापसे ने सभी से परिचय सम्मेलन हेतु विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडेटा शीघ्र प्रेषित करने का अनुरोध किया है।