बैतूल। जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आईपीएस पोपली का बैतूल गंज स्थित क्लीनिक जिला प्रशासन द्वारा विगत 22 दिसम्बर को सील कर दिया गया था। शनिवार 26 दिसम्बर को कलेक्टर के निर्देश मिलने के बाद क्लीनिक खोल दिया गया है। शिकायत में आरोप था कि डॉ. पोपली अस्पताल से अवकाश लेकर क्लीनिक में प्रेक्टिस कर रहे हैं। जबकि डॉ. पोपली विगत 7 दिसम्बर से सिविल सर्जन द्वारा अर्जित अवकाश लेकर अपने पुत्र डॉ. जयदीपसिंह पोपली के विवाह समारोह की तैयारियों में व्यस्त थे। डॉ. जयदीपसिंह पोपली का 20 दिसम्बर को भोपाल में विवाह संपन्न हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. पोपली को 20 दिसम्बर को जिला अस्पताल के माध्यम से छुट्टी रद्द किए जाने का एक आदेश जारी होने की सूचना मिली थी। 21 दिसम्बर को डॉ. पोपली वापस बैतूल लौटे और उन्होंने आदेश का पालन करते हुए तत्काल 22 दिसम्बर को जिला अस्पताल में ‘वाईनिंग दे दी थी। इसी दिन दोपहर में तहसीलदार बैतूल एवं स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने उनके बैतूल गंज स्थित क्लीनिक को सील कर दिया था। क्लीनिक सील हो जाने के बाद डॉ. आईपीएस पोपली ने कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल सहित स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से मिलकर उन्हें वास्तविकता से अवगत कराया। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार रात्रि में डीएचओ डॉ. के आठनेरे एवं बैतूल तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में क्लीनिक खोल दिया गया है।