बैतूल। समस्त फुटकर व्यापारी संघ के तत्वावधान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल को ज्ञापन सौंपकर साप्ताहिक बाजार ठेका निरस्त करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि रविवार व गुरूवार सदर एवं कोठी बाजार में तथा बुधवार गंज और मंगलवार कालापाठा क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार लगता है। वर्तमान में इन स्थानों से दुकानदारों से वसूली का कार्य नगर पालिका परिषद द्वारा किया जाता है।
समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि अब बाजार वसूली ठेके पर दिए जाने हेतु निलाम किया जा रहा है। इस संबंध में नपा परिषद की बैठक में भी निर्णय लिया गया जो कि व्यापारियों एवं आम जनता के हित में नहीं है, क्योंकि ठेकेदारों द्वारा वसूली के नाम पर छोटे-छोटे गरीब व्यापारियों तथा आस-पास के गांवों से सब्जी बेचने वाले किसानों से अवैध एवं मनमानी दर पर वसूली की जाएगी। ज्ञापन में उल्लेख है कि पूर्व में भी परिषद द्वारा ठेके पर देने का प्रस्ताव लिया था परन्तु जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसे निरस्त कर दिया था। ज्ञापन में मांग की गई है कि साप्ताहिक बाजार ठेका का निजीकरण न किया जाए। ज्ञापन सौंपते समय सैंकड़ा की संख्या में फुटकर व्यापारी उपस्थित थे।