बैतूल। नेहरू उ’चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ीसावलीगढ़ रा.से.यो. इकाई के तत्वावधान में आदिवासी अंचल के ग्राम चुनालोहमा में सात दिवसिय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम पूर्व रा’य संम्पर्क अधिकारी रासेयो डॉ महेन्द्र गिरी, लोक भारती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष किरण नासेरी, रासेयो जिला संगठक डॉ सुखदेव डोगरे, संस्था प्राचार्य बी आर पवॉर, युवा नेतृत्व सुरेश गोहे, उपसरंपच राजेन्द्र राठौर, एनवायपी के गणेश धोटे, पुर्व पाचार्य व्ही आर जैन, गणमान्य नागरिक विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिती में रासेयो शिविर का संपन्न हुआ। इस अवसर पर बी आर पवॉर ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जानकारी देते हुयें बताया की सात दिनो में शिविरार्थी ने ग्रामिणो कि बुनियादी समस्याओ के साथ साथ जनजागरण ेके माध्यम से शासन की लाभकारी योजनाओ की जानकारी घर-घर तक पहुचाने के साथ गा्रम कि साफ-सफ ाई शुद्व पेजल शौचालय निमार्ण बिमारी से बचने के उपाय, नशे के दुष्परिणाम, बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन, अंध विश्वास, बुरी आदते छोडऩे के लिये बेनर, नारे, लोक गीत नाटक के माध्यम से जनजागण किया।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से निशुल्क जाच एंव उपचार शिविर का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास के सौजन्य से बाल विकास अधिकारी चन्द्रकान्ता सराफ के कुशल नेतृत्व में महिला जागरती शिविर का आयेाजन किया गया जिसमें 200 महिलाओ ने भाग लेकर घरेलू हिंसा पर प्रोजेक्ट के माध्यम से परिचर्चा आयोजित कि वन विभाग के सौजन्य से कुलदीप सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण वन्य प्राणी संरक्षण पर परिचर्चा आयोजित कर कर्मचारियो के सहयोग से एक दिवसीय ट्रेकिंग का आयोजन किया गया। डॉ महेन्द्र गिरी ने राष्टीय सेवा योजना एंव राष्टीय युवा योजना के युवाओ को प्रेरित करते हुये कहा की इस मंच के माध्यम से जोशीले युवाओ के सेवा कार्य से ही सुनहरे भारत का निर्माण होगा। ग्रामिण अंचलो में घर-घर जाकर प्राचार प्रसार करने का काय्र्र प्रेरणीय है। श्री डोंगरे ने अपने उदबोधन में युवाओ को संबंधीत करते हुये कहा की रासेयो शिविर युवाओ के व्यक्तिव को उभारने में सहायक होता है। सुरेश गोहे ने कहा की मेरें ग्राम चुनालोहमा में युवाओ के कारण यह शिविर बेमिसाल व यादगार रहा। शिविर के दौरान मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तूती ने ग्रामिणेा का मन मोह लिया। समापन अवसर पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया प्रातिभागी शिविरार्थीयो केा शिल्ड प्रमाण पत्र मेडल प्रदान किये गये कार्यक्रम को सफ ल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गोहिते, सुनिल नागले, निमेष नासेरी, दलनायक शितल सोनारे अजय पवॉर रवि पवॉर ग्राम उपसंरपंच राजेन्द्र राठौर, रायुयो के रामनारायण शुक्ला संतोष पवार प्रविण परिहार का सराहनीय योगदान रहा।