बैतूल। जिला पाल धनगर समाज के तत्वावधान में पाल भवन, मोती वार्ड बैतूल में युवक-युवती परिचय सम्मेलन समाजसेवी एवं अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाबी गैंग बांदा (उप्र) से सम्मत बाई पाल, विधायक हेमंत खंडेलवाल, नपा अध्यक्ष अलकेश आर्य, समाजसेवी राजीव खंडेलवाल, एनएसयूआई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत वागदे्र, पाल जगत के संपादक नर्मदा प्रसाद पाल भोपाल, अध्यक्ष सारनी पाल समाज दशरथलाल पाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन संयोजक कुंदन राजपाल व श्रीमती गीता पाल द्वारा व आभार जिलाध्यक्ष उमराव पाल द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर सचिव शिवकिशोर पाल द्वारा प्रतिवेदन का वाचन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश से आये एक सैंकड़ा से अधिक युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के अनेक जिले के जिलाध्यक्षों व बैतूल के विभिन्न समाज के अध्यक्षों का सम्मान किया गया। कोषाध्यक्ष दीपक पाल ने मंहगाई के इस दौर में ऐसे कार्यक्रम को सार्थक बताया। दीपक पाल एवं प्रकाश पाल द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष योगदान देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू पाल, संजय मोरे, शंकर पाल, खुसरू पाल, ब्रजेश पाल, कमल पाल, महेश पाल,सुनीता राजपाल, प्रमीला मोरे, सरला पाल, मीना पाल, वैजयंती पाल आदि का विशेष सहयोग रहा है।