बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में 25 से 31 दिसिम्बर तक विश्व गुरू भारत सप्ताह के अंतर्गत जगह-जगह तुलसी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में उड़दन स्थित वृद्धाश्रम में समिति के साधकों ने वृद्धजनों के साथ तुलसी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी राजेश मदान ने बताया कि इन दिनों युवा पीढ़ी विदेशी अंधानुकरण एवं नशा, मांसाहार आदि का सेवन न कर अपनी संस्कृति से जुड़े, इस पवित्र उद्देश्य को लेकर समिति द्वारा संत आशाराम बापू की प्रेरणा से विश्व गुरू भारत अभियान के अंतर्गत पूरे विश्व में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहें हैं।
उड़दन के वृद्धाश्रम में सभी बुजुर्गो ने तुलसी का भक्तिभाव से पूजन कर उसकी परिक्रमा की व उन्होने तुलसी के सेवन का संकल्प लिया। कार्यक्रम के बाद वृद्धजनों को समिति द्वारा फल वितरित किए गए। आयोजन को सफल बनाने में समिति के किशोरी झरबड़े, पंजाब कुमार, चंन्द्रप्रकाश ठाकुर, सुनीता अनेराव, मुन्नी देवी मालवी, अनिता मानकर, वृद्धाश्रम संचालक मनोज विष्ठ सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।