बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के तत्वावधान में रामलीला मैदान गंज बैतूल मे केश शिल्पी बोर्ड के गठन को लेकर एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बैतूल जिले से चार नाम केश शिल्पी बोर्ड के गठन के लिए भेजे जाएगें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने केश शिल्पी योजनओं के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि समिति द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। लखनलाल सुरे ने कहा कि सक्रिय व संगठित होकर शासन की योजनाओं का लाभ लें।
इमरातलाल सोनपुरे ने समाज को एकजुट होकर सेन जयंती धूमधाम से मनाने का आव्हान किया। बैठक में प्रमुख रूप से रवि कसरादे, रधुवीर चौहान, शैलेन्द्र श्रीवास, राजमल मालवी, इमरतलाल सोनपुरे,शिवदयाल कुरावले, लखन सुरे, रमेश जयसिंगपुरे, संतोष सहाने, रामेश्वर मालवी, दिलीप मालवी, ओमनारायण उ”ासरे, जितेन्द्र नगदे, शिवदयाल सुहाने, सदन कुरावले, रामनाथ नागोरे,सुनील सोनकपुरिया, अविनाश कसरादे, भरत मालवी, नंदलाल सराठे, संतोष सोलंकी, भीम जयसिंगपुरे, पूरनलाल रायपुरे, बंशी सोनपुरे, सुखदेव कोठेकर मथुरा जयसिंगपुरे आदि एक सैकड़ा समिति के लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन बंशी सोनपुरे ने एवं आभार पूरनलाल रायपुरे द्वारा व्यक्त किया गया।