बैतूल। मां शारदा सहायता समिति व अटल सेना ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नये वर्ष में जिला अस्पताल के लिए ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर मशीन का तोहफा मांगा है। पूर्व कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र ने यह मशीन दिलवाने की घोषणा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर की थी।
क्या है लाभ
इस मशीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह ब्लड के कम्पोनेंट अलग-अलग करती है जिससे एक यूनिट रक्त 5 मरीजों के काम आ रहा है। यह मशीन एफएफपी, आरबीसी, प्लेटीलेट, क्लोटिंग फैक्टर, एंटी बाडीस अलग करती है। वर्तमान में एक यूनिट रक्त केवल एक मरीज के काम आता है। सभी मरीजों को रक्त के सभी कम्पोनेंट की आवश्यकता नहीं होती है। जैसे डेंगू व कैंसर पेशेंट को केवल प्लेटीलेट की आवश्यकता होती है। स्नेक बाईट वाले को एफएफपी की आवश्यकता होती।
चलेगा हस्ताक्षर अभियान
ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर मशीन के लिए संस्था द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। जिससे एक एक यूनिट रक्त 5 लोगों के काम आ सके।
रक्तदान देने वाली संस्थाओं का हो सम्मान
संस्था के शैलेन्द्र बिहारिया, राजेन्द्र सिंह चौहान, निर्देश मदरेले, नेमीचंद मालवीय, नितेश मालवीय, महेन्द्र मालवीय, कृष्णा चौधरी ने मांग की है कि प्रत्येक विकासखंड की रक्तदान करने वाली एक-एस संस्था को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाए।