बैतूल। पदोन्नति की मांग को लेकर अध्यापकों ने पिछले 8 माह में 21 बार प्रशासन को ज्ञापन दिया साथ ही प्रदर्शन करने के बाद भी आज तक मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है। जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अध्यापकों के दर्द को सुनते हुए 6वें वेतनमान की सौगात दी वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की कुंभकरणीय नींद से परेशान होकर पदोन्नति की मांग को लेकर कल 2 जनवरी, शनिवार से अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगे।
अध्यापक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि प्रदेश का एक मात्र जिला जहां 8 माह के बाद भी वरिष्ठता सूची व रिक्त पदों की जानकारी कार्यालय के पास उपलब्ध नहीं है। श्री डढोरे ने बताया कि शासन के नियमानुसार प्रति 6 माह में पदोन्नति की कार्यवाही होना चाहिये। परन्तु देढ वर्ष बाद भी कार्यवाही नहीं होने से आंदोलन के लिए विवश है और धरने के साथ जल सत्याग्रह किया जाएगा। जितेन्द्र यादव ने जिले के सभी अध्यापकों व सहायक अध्यापकों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।